Stray Dogs Attack: बदायूं में आवारा कुत्तों के झुंड ने 27 भेड़ों को मार डाला, 22 को घायल किया

मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बताया कि कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या नौ के निवासी सत्यवीर सिंह पाल ने अपने घर के निकट बने बाड़े में 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं.

आवारा कुत्ते (Photo Credit: Twitter/@prasadbolex )

मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बताया कि कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या नौ के निवासी सत्यवीर सिंह पाल ने अपने घर के निकट बने बाड़े में 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं. सोलंकी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला बोल दिया.

उन्‍होंने बताया कि इस हमले में 27 भेड़े मारी गईं और 22 भेड़ें घायल हो गयीं. रेंजर ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार कराया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित, आईटीबीपी ने खाली की कालोनी

उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मुआवजे की संस्तुति की जाएगी.

Share Now

\