देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 27 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,033 हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

लेह, सात नवंबर लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,033 हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 209 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 151 जबकि करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

इसी अवधि में लद्दाख में चार और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,710 हो गयी।

अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गयी है। लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 1,179 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

लेह के उपायुक्त श्रीकांत सुसे ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शनिवार को एक बैठक की और अधिकारियों को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त सुसे लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बैठक में अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन और दवाईयों के अलावा अन्य चिकित्सा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता का भी जायजा लिया।

उपायुक्त सुसे ने संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के मामलों में संभावित वृद्धि को लेकर सतर्क रहने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए तमाम उपाय करने के निर्देश दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\