गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को जांच रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित मिले।

जियो

नोएडा, 24 मई उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए जिनमें इस जिले के रहने वाले 21 लोग हैं, जबकि छह लोग अन्य जगहों के निवासी हैं। वहीं, उपचार के बाद ठीक होकर नौ मरीज आज अस्पतालों से अपने घर चले गए। जनपद में कोविड-19 से अब तक पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को जांच रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित मिले।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक नामी मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें छह लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं, जबकि पांच लोग चंदौली, रायबरेली, मथुरा और बुलंदशहर तथा गाजीपुर के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक मीडिया हाउस में काम करने वाले सात लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें छह लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि नौ मरीज जनपद की विभिन्न जगहों से हैं, जिन्हें कोरोना वायरस होने के शक में पृथक किया गया था। इनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

अधिकारी ने बताया कि आज नौ मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गए।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि 11 मरीज विभिन्न निजी प्रयोगशालाओं में जांच के बाद कोविड-19 से पॉजिटिव घोषित किए गए हैं, जबकि 16 मरीज जनपद गौतम बुद्ध नगर की सरकारी प्रयोगशाला में जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 110 है, जबकि 230 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि जनपद गौतम बुध नगर निवासी 21 लोग आज कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। इसके अलावा छह मरीज जनपद के बाहर के रहने वाले हैं, जो यहां जांच के दौरान संक्रमित पाए गए।

उन्होंने बताया कि जिन अन्य जगहों के मरीज आज कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं, उन जनपदों को सूचित कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\