Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 264 नए मामले, चार संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 5,55,871 पर पहुंच गए जबकि चार संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11,366 पर पहुंच गई.
ठाणे, 18 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 5,55,871 पर पहुंच गए जबकि चार संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11,366 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए.
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 फीसदी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,303 पर पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 3,273 है. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में 28 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने शुक्रवार को ठाणे में कोविड-19 रोकथाम उपायों की डिजिटल तरीके से समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को जिले में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि कुछ जिलों में कोविड-19 के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं.