देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस के 262 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी। इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है।
रांची, 14 जुलाई झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी। इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है।
राज्य में संक्रमण के 262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4225 हो गयी।
यह भी पढ़े | Rajasthan political crisis: सियासी संकट के बीच कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सभी विभाग भंग.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में धनबाद, रांची और जमशेदपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो गयी। इस तरह राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है।
राज्य में 4225 संक्रमितों में से 2245 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के मध्यप्रदेश में 93 नए मरीज पाए गए: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य के 4225 संक्रमितों में से 2428 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1761 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 5180 नमूनों की जांच हुई जिनमें 262 में संक्रमण की पुष्टि हुई ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)