खेल की खबरें | श्रीलंका के तीन विकेट पर 262 रन

लंच के समय श्रीलंका के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल क्रमश: 49 और 29 रन बनाकर क्रीज पर थे। ये दोनों पूर्व कप्तान चौथे विकेट के लिए अब तक 76 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिससे श्रीलंका की टीम अब भी 102 रन पीछे है।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 184 रन से की।

आफ स्पिनर नाथन लियोन ने दिन के तीसरे ही ओवर में कुसाल मेंडिस को पगबाधा किया जिन्होंने 161 गेंद में नौ चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाए।

लियोन ने सुबह के सत्र में बल्लेबाजों को सबसे अधिक परेशान किया लेकिन चांदीमल ने उनके खिलाफ जोखिम उठाते हुए शॉट खेले। चांदीमल ने इस आफ स्पिनर पर कवर ड्राइव से चौका और फिर अगली गेंद पर लांग आफ के ऊपर से छक्का जड़ा।

स्पिनरों के इसके बाद सफलता दिलाने में नाकाम रहने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 85वें ओवर में दूसरी नई गेंद ली लेकिन मैथ्यूज और चांदीमल ने मेहमान टीम के गेंदबाजों को लंच तक सफलता से महरूम रखा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)