देश की खबरें | भारत में कोविड-19 रोधी टीके की 26.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी है: सरकार

नयी दिल्ली, 16 जून स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 26.53 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी है जिसमें से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई 4.81 करोड़ से अधिक खुराक शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 20,67,085 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 67,447 को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के कुल मिलाकर 4,72,06,953 लोगों को पहली खुराक और 9,68,098 को दूसरी खुराक दी गई है।

बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है।

बुधवार रात 8 बजे तैयार की गई अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 26,53,17,472 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 152वें दिन (16 जून) को टीके की कुल 32,62,233 खुराक दी गईं। इसमें से 29,05,658 लाभार्थियों को पहली खुराक और 3,56,575 को दूसरी खुराक दी गई। दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)