26/11 Mumbai Terror Attack: दिल्ली की अदालत ने तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ाई
Tahawwur Rana | X

श्रीनगर, 6 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने शुक्रवार को उधमपुर-बारामूला रेल संपर्क के पूरा होने को एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया और इस परियोजना को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए ‘ईद का अनमोल उपहार’ कहा. भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने यहां कहा, ‘‘उधमपुर-बारामूला रेलवे संपर्क सिर्फ इंजीनियरिंग की उपलब्धि नहीं है, बल्कि आशा, विकास और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. यह वास्तव में जम्मू कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक पल है.’’

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी रेल परियोजना क्षेत्र में यात्रा को लेकर क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आर्थिक अवसर खुलेंगे. ठाकुर ने कहा, ‘‘यह जम्मू कश्मीर के विकास और प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है.’ ठाकुर ने इस परियोजना को हाल के समय की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत उपलब्धियों में से एक बताया और कहा कि इससे खासकर दूरदराज क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों समेत सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा. यह भी पढ़ें : उधमपुर-बारामूला रेल संपर्क से यात्रा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: जम्मू-कश्मीर भाजपा

उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक परिवहन नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना हकीकत बन रहा है. रेल संपर्क वास्तव में जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ईद का एक अनमोल तोहफा है.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित कश्मीर रेल सेवा राष्ट्र को समर्पित करने से पहले चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया. चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने अंजी नदी पर बने भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया.