देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 2,579 नए मामले, कुल संख्या 1.08 लाख हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 25 अगस्त तेलंगाना में कोविड-19 के 2,579 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 1.08 लाख हो गए। वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 770 हो गई है।

राज्य सरकार के मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में सोमवार 24 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: देश में जल्दी ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 75% से अधिक, ऐक्टिव केसों से ठीक हुए लोगों की संख्या 3.4 गुनी ज्यादा.

बुलेटिन के अनुसार, 24 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक 52,933 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक कुल 10.21 लाख नमूनों की जांच की गई है।

उसने बताया कि प्रति 10 लाख की आबादी पर 27,502 नमूनों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: कोरोना संकट के बीच यूपी से अच्छी खबर, कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 77.33 हुआ.

राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 295 नए मामले सामने आए। रांगा रेड्डी में 186, खम्मम में 161, वारंगल (शहरी) में 143 और निजामाबाद में 142 मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की 77.44 प्रतिशत है।

इसमें कहा गया कि राज्य में कुल 23,737 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 84,163 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)