कपूरथला, 26 मई पंजाब के कपूरथला में बुधवार दोपहर बाद लगी आग में करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि आग की घटना के कारण 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने उनके लिए भोजन की व्यवस्था की है।
उपायुक्त दीप्ति उप्पल ने कहा कि प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करेगा और लोगों को मुआवजा देगा।
उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)