केरल में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 666 हुई
जमात

तिरुवनंतपुरम, 20 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 666 हो गई।

कम से कम 74 हजार लोग निगरानी में हैं तथा 533 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं जिसमें से 156 को आज भर्ती किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से एक को छोड़कर बाकी सभी बाहर से आये हैं। इनमें से 12 विदेश से और 11 अन्य राज्यों से लौटे हैं। अन्य राज्यों से आने वालों में से आठ महाराष्ट्र से, तीन पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से आये हैं।

कन्नूर में एक व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 666 हो गई है जबकि ऐसे मरीजों की संख्या 161 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।

पांच मरीजों को ठीक होने के बाद आज अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

पलक्कड़ में कोरोना वायरस के सात मामले, मलप्पुरम में चार और कन्नूर में तीन मामले और पठानमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर से दो दो मामले सामने आये हैं।

विजयन ने कहा कि कासरगोड, कोझीकोड, अलप्पुझा और एर्णाकुलम में एक एक मामला सामने आया।

उन्होंने कहा कि विदेश और अन्य राज्यों से केरल में आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए करीब 6,700 स्वास्थ्य कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति की है।

कम से कम 74,000 व्यक्ति निगरानी में हैं, 533 विभिन्न अस्पतालों में हैं जिसमें से 156 को बुधवार को भर्ती कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)