नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2385 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा 60 और मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 60.03 के लाख के पार चले गए हैं जबकि मृतक संख्या 9934 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी छोड़कर नेता एसपी और आम आदमी पार्टी में हो रहे हैं शामिल.
अधिकारियों ने बताया कि 71,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और संक्रमित होने की दर 3.33 प्रतिशत है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 71,679 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 31,724 आरटी-पीसीआर जांचें शामिल हैं।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र सरकार का आदेश, राज्य कर्मचारी ऑफिस में जींस या टी-शर्ट पहनकर न आएं.
शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,676 हो गई है जो एक दिन पहले 18,753 थी।
बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 6,03,535 पहुंच गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)