ईटानगर, 22 दिसंबर अरूणाचल प्रदेश में कम से कम 22 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा एक और संक्रमित की मौत हो गई है।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोतर राज्य में कुल मामले 16,652 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 56 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 40 तवांग से आए हैं जबकि तीन राजधानी परिसर क्षेत्र के हैं।
अधिकारी ने बताया कि तीन को छोड़कर किसी भी नए मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 19 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 16,369 पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 227 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.30 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.33 फीसदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)