Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,173 नए मामले आए, 10 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है। वहीं,वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई।

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: ANI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 मार्च:  महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस (Corona virus) के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है. वहीं,वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई. यह भी पढ़े:  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,715 नए मामले, 4,84,94,594 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 16,550 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमण का इलाज चल रहा है. ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.20 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,67,674 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.11 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 47,666 मामले सामने आए हैं तथा 1,209 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है.

Share Now

\