श्रीनगर, 26 जून जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 213 नये मामले सामने आये, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 6,762 हो गए। सामने आए नए मामलों में सुरक्षा बलों के छह जवान और तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नये मामलों में से 58 मामले जम्मू क्षेत्र से जबकि 155 घाटी से हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के मध्य प्रदेश में 203 नए मरीज पाए गए, 4 की मौत: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
शुक्रवार को सामने आये नये मामलों में 34 वे लोग शामिल हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे। नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सबसे अधिक संक्रमण के 63 मामले और इसके बाद उधमुपर में 40 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | मोदी सरकार को इस समय कर्ज पर नहीं, आर्थिक पुनरूत्थान पर ध्यान देने की जरूरत: वित्त आयोग.
एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 2,591 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि कुल 4,080 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक इस घातक वायरस से 91 मरीज की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)