COVID-19 Positive: कर्नाटक में 21 एमबीबीएस विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

बेल्लारी के विजयनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 21 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

बेल्लारी (कर्नाटक), 5 जनवरी : बेल्लारी के विजयनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 21 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कॉलेज अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में से किसी-किसी को चुनकर जांच की गई. इस तरह कुल 250 विद्यार्थियों की जांच हुई जो छात्रावास में रह रहे थे और जिनके संक्रमित होने का खतरा था. यह भी पढ़ें : Rajasthan Shocker: दौसा में LPG गोदाम के पास 32 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप: आरोपी फरार

वीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर टी गंगाधर गौड़ा ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले लोगों की चुनिंदा तरह से जांच की गई, जिसमें 21 छात्र संक्रमित पाए गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. संक्रमित पाए गए विद्यार्थी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.

Share Now

\