जरुरी जानकारी | जेएसडब्ल्यू स्टील, बाल्को समेत 21 कंपनियों ने कोयला खदानों के लिए लगाई बोली

नयी दिल्ली, दो मार्च जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड समेत 21 कंपनियों ने कोयला खदानों की ताजा नीलामी के लिए बोली लगाई है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी श्रृंखला के चौथे भाग की प्रक्रिया के तहत यह बोलियां मंगाई गई है।

मंत्रालय के अनुसार नीलामी में रखी गई 11 कोयला खदानों में से पांच को एक-एक बोलियां मिली है। वही छत्तीसगढ़ में गारे पाल्मा IV/6 के लिए सबसे अधिक आठ बोलियां प्राप्त हुई हैं।

इस खदान को मूल रूप से जनवरी 2006 में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) और मालवा स्पंज आयरन लिमिटेड को संयुक्त रूप से आवंटित किया गया था। हालांकि इस आवंटन को अन्य खदानों के साथ उच्चतम न्यायालय ने 2014 में रद्द कर दिया था।

इसके अलावा ओडिसा में उत्कल बी1 और बी2 को छह जबकि महाराष्ट्र में चिनोरा को चार तथा झारझंड में रबोडीह ओसीपी के लिए तीन बोलियां प्राप्त हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी श्रृंखला के चौथे भाग की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2021 को कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई थी। नीलामी के लिए व्यावसायिक निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 थी।

मंत्रालय के अनुसार 11 कोयला खदानों के लिए कुल 26 बोलियां प्राप्त हुई हैं। इसमें से पांच कोयला खदानों के लिए दो या दो से उससे अधिक निविदाएं प्राप्त हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)