हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब की 2,085 पेटियां कानपुर में पकड़ी गईं

पुलिस ने बताया कि उपाधीक्षक टी बी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और महाराजपुर थाने की टीम ने कानपुर-फतेहपुर राजमार्ग पर सघन जांच की। इस दौरान दो ट्रक (एनएल-01 क्यू 2516 और एमएच-04 एचवाई 2514) रोके गये।

जमात

कानपुर (उप्र), नौ मई उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कानपुर पुलिस की मदद से शनिवार को महाराजपुर में तीन करोड़ रुपये मूल्य की 2,085 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस ने बताया कि उपाधीक्षक टी बी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और महाराजपुर थाने की टीम ने कानपुर-फतेहपुर राजमार्ग पर सघन जांच की। इस दौरान दो ट्रक (एनएल-01 क्यू 2516 और एमएच-04 एचवाई 2514) रोके गये।

सिंह ने बताया कि एक ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ। दूसरे वाहन के चालक ने भी भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों ही ट्रकों की तलाशी ली तो हरियाणा में निर्मित 2,085 पेटी शराब मिली जो छिपाकर ले जायी रही थी।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने एक ट्रक के चालक अवतार सिंह उर्फ गोगा को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि फरार चालक का नाम करमवीर सिंह है। वह भी पंजाब का रहने वाला है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि शराब की सभी बोतलों पर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब का स्टीकर लगा था।

ये पेटियां उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थीं। बाद में इन्हें बिहार के अलग अलग जिलों में अवैध रूप से बेचा जाता।

सिंह ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों के निर्देश के बाद हरियाणा जैसी जगहों से तस्करी कर लायी जा रही शराब के अवैध कारोबार से जुडी गतिविधियों पर एसटीएफ कडी निगाह रख रही है।

सं अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\