सबसे अमीर और सबसे ग़रीब परिवारों के मासिक उपभोग खर्च में 20 गुना का अंतर: कांग्रेस

कांग्रेस ने देश में गरीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि सबसे अमीर तथा सबसे ग़रीब परिवारों के मासिक उपभोग खर्च में करीब 20 गुना का अंतर है.

Photo- Facebook

नयी दिल्ली, 17 जुलाई : कांग्रेस ने देश में गरीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि सबसे अमीर तथा सबसे ग़रीब परिवारों के मासिक उपभोग खर्च में करीब 20 गुना का अंतर है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि देश में अमीरों और गरीबों के बीच प्रति व्यक्ति मासिक खर्च का अंतर 10 गुना तक बढ़ गया है.

रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है कि देश में अमीर और ग़रीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. अब आंकड़ों को ही देखिए. देश के पांच प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों का मासिक उपभोग ख़र्च महज 1,373 रुपये है, वहीं शीर्ष पांच प्रतिशत अमीरों का मासिक उपभोग ख़र्च तकरीबन 20,824 रुपये है. सबसे अमीर और सबसे ग़रीब परिवारों के बीच हर महीने मासिक उपभोग ख़र्च में 20 गुना का अंतर है. " उन्होंने कहा, "यह नया आंकड़ा है. लेकिन चाहे जो भी आंकड़ा देखें, सभी अमीर और ग़रीब के बीच बढ़ती खाई के सबूत दिखाते हैं. साल 2012 से 2021 तक देश में बनी संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सिर्फ एक प्रतिशत आबादी के पास गया है." यह भी पढ़ें : Swine Flu In Thane: ठाणे जिले में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप, स्वाइन फ्लू के अब तक 131 मरीज मिले

रमेश ने कहा कि देश में कुल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का लगभग 64 प्रतिशत ग़रीबों, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग से आता है. कांग्रेस नेता ने दावा किया, "पिछले 10 वर्षों में अधिकतर सार्वजनिक संपत्तियां और संसाधन एक या दो कंपनियों के हाथों बेचे गए हैं. अर्थशास्त्रियों ने बताया है कि अर्थव्यवस्था में बढ़ते एकाधिकार के कारण महंगाई बढ़ी है." उन्होंने उल्लेख किया, "21 अरबपतियों के पास कुल मिलाकर 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है."

Share Now

\