WB Fire Breaks: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आग से 20 दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार को तड़के आग लगने से कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं. एक अग्निशमन आधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना बगनान सेंट्रल बस स्टैंड से सटे रजिस्ट्री गली इलाके में हुई.

(Photo Credits: Twitter )

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 2 फरवरी : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार को तड़के आग लगने से कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं. एक अग्निशमन आधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना बगनान सेंट्रल बस स्टैंड से सटे रजिस्ट्री गली इलाके में हुई. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. यह भी पढ़ें : अडाणी मामले पर जेपीसी गठित हो या फिर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराई जाए: विपक्ष

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से आग एक दुकान में लगी जो अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फैल गई. दुकानदारों ने इस घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share Now

\