शिलांग, तीन अगस्त मेघालय में 28 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 20 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 902 हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए COVID-19 की जांच.
उन्होंने कहा कि पूर्वी खासी हिल जिले में संक्रमण के 21, री भोई में पांच और पश्चिमी जयंतिया हिल जिले में दो मामले सामने आए। शिलांग पूर्वी खासी हिल जिले में ही आता है।
अधिकारियों ने कहा कि नए मरीजों में से 13 बीएसएफ कर्मी, सात सैन्य कर्मी और आठ नागरिक हैं।
यह भी पढ़े | मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि राज्य में अब 633 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कोविड-19 के 264 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि वर्तमान में पूर्वी और उत्तरी गारो हिल और दक्षिण पश्चिमी खासी हिल जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्वी खासी हिल जिले में उपचाराधीन 518 मरीजों में से 226 बीएसएफ कर्मी हैं, 59 सशस्त्र सेनाओं के कर्मी हैं और 233 नागरिक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)