Maharashtra: ठाणे में कोविड-19 के 1,966 नए मामले, 68 लोगों की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 9 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,966 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या यहां 4,86,737 पर पहुंच गई हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को आए इन नए मामलों के अलावा महामारी से 68 और मरीजों की मौत हो गई.

इसके साथ ही जिले में संक्रमण के जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8,003 हो गई है. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ होने वाले और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी नहीं दी. यह भी पढ़ें : कोविड-19 रोधी टीकों से हो रही मौत का कोई सबूत नहीं है: अमेरिकी नियामक

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले 95,682 हो गए हैं और 1,715 लोगों की मौत हुई है.