ठाणे, 10 सितम्बर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,393 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि यह नए मामले बुधवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि 36 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 3,810 हो गई।
उन्होंने बताया कि कल्याण में अभी तक कोविड-19 के 32,929, नवी मुम्बई में 29,165 और ठाणे में 26,681 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.
अधिकारी ने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 85.66 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.75 प्रतिशत है। जिले में अभी 16,030 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती पालघर जिले में अभी तक कोविड-19 के 27,582 मामले सामने आए हैं और 555 लोगों की इससे मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)