कोलकाता, चार अप्रैल पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 1,957 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,93,615 हो गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,344 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
कोलकाता में कोविड-19 के सबसे अधिक 634 नये मामले सामने आए, इसके बाद उत्तर 24 परगना में 462 और हावड़ा में 174 नये मामले सामने आये।
महानगर में दो और मरीजों की मौत हुई जबकि पश्चिम बर्धमान और उत्तर 24 परगना जिले एक-एक मरीज की मौत हुई।
राज्य में वर्तमान में 10,153 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि अभी तक 5,73,118 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आज 644 मरीज ठीक हुए।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 96.55 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 92.78 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 26,768 जांच शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)