चेन्नई, दो अगस्त तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि के बाद सोमवार को इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गयी और प्रदेश में आज 1957 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2563544 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी ।
बुलेटिन में कहा गया है कि 29 जुलाई के बाद से दैनिक संक्रमण की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी । रविवार को प्रदेश में 1990 नये मामले सामने आये थे ।
इसके अनुसार प्रदेश में महामारी के कारण 28 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 34,130 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,068 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 25,09,029 पर पहुंच गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 20,385 मरीज उपचाराधीन हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 3,77,50,115 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)