देश की खबरें | कंटेनर पर लदी कार से 192 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने कंटेनर पर लदी एक कार से 192 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
भदोही (उप्र), 28 सितम्बर भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने कंटेनर पर लदी एक कार से 192 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले के ऊंज क्षेत्र में एक बड़े कंटेनर पर लदी कार से कई पैकेट में रखा 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि कंटेनर पर तीन ट्रैक्टर भी लदे थे। उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। बरामद गांजे की कीमत 17 लाख रुपये और जब्त वाहनों की कीमत 77 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से तीन तस्करों मुम्बई निवासी समीर शेख तथा बिहार के रहने वाले अमरेंद्र बहादुर और लाल जी यादव को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े | पंजाब में SGPC ने 981 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया.
सिंह के मुताबिक पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में महंगे दामों में बेचते हैं। आज वे भदोही और मिर्ज़ापुर के लोगों को गांजा बेचने आये थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांजे की सुपुर्दगी लेने आये मिर्ज़ापुर के जटा शंकर और भदोही के अशोक पटेल तथा हसनैन मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)