देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 के 19,003 नए मामले, 147 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,52,433 हो गयी।

राज्य में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 147 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,431 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,101 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 10,07,442 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।

बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,560 हो गयी।

राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोविड-19 के कारण सर्वाधिक 37-37 लोगों की मौत हुई। इसके बाद हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में कोरोना संक्रमण के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)