काबुल में शिया बहुल इलाके में विस्फोट से 19 लोगों की मौत, अमेरिका ने हमले की निंदा की

प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में एक केंद्र में शुक्रवार तड़के विस्फोट हुआ. इस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं. जदरान ने बताया कि हताहत हुए लोगों में हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं.

काबुल में शिया बहुल इलाके में विस्फोट से 19 लोगों की मौत, अमेरिका ने हमले की निंदा की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में एक केंद्र में शुक्रवार तड़के विस्फोट हुआ. इस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं. जदरान ने बताया कि हताहत हुए लोगों में हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. इस केंद्र का नाम ‘काज हायर एजुकेशनल सेंटर’ है, जहां छात्रों को कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. जदरान ने बताया कि इस क्षेत्र के शैक्षणिक केंद्रों को बड़े कार्यक्रमों को आयोजन करते समय तालिबान से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करनी चाहिए. शुक्रवार को भी यहां बच्चों की तैयारी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान के अगस्त 2021 में देश की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने दशती बारची इलाके में कई बार हजारा समुदाय को निशाना बनाया है. गृह मंत्रालय में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने पहले कहा था, ‘‘हमारे दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. ’’ यह भी पढ़ें : शुक्र : लोगों को वहां भेजने में क्या है परेशानी

अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका की उप-राजदूत कैरेन डेकर ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘‘ परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से भरे एक कक्ष पर हमला करना शर्मनाक है. हर एक छात्र को बिना डर शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षा हासिल करने का अधिकार होना चाहिए. हम मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’

Share Now

संबंधित खबरें

राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी

Nagasaki Atomic Bombing: नागासाकी में परमाणु बम विस्फोट की 80वीं बरसी, 9 अगस्त को तबाह हुए चर्च की दो घंटियां पहली बार बजाई गईं एक साथ

Asia Cup 2025 Format: वनडे या टी20? किस फॉरमेट में खेला जाएगा आगामी एशिया कप, बस एक क्लिक पर जानें टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Oxygen Cylinder Plant Explosion: पंजाब के मोहाली के ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो की मौत

\