देश की खबरें | मेघालय में बीएसएफ के 19 जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 337 पर पहुंचा

शिलांग, 15 जुलाई मेघालय में बीएसएफ के 19 और जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया कि संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 289 पहुंच गई है जिनमें से 205 मरीज सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान हैं। बाकी 84 मरीज आम नागरिक हैं।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: कोरोना से मरने वाले पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रूपया देगी सरकार.

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 46 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। अभी तक दो मरीजों की मौत हुई है।

एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों का 71 प्रतिशत बीएसएफ के जवान हैं।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने कहा जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, उसके लिए दरवाजे खुले हैं : 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि राज्य में लागू दो दिवसीय लॉकडाउन बुधवार सुबह छह बजे खत्म हो गया।

यह लॉकडाउन गुवाहाटी में एक शादी में शामिल हुए 41 लोगों में से 10 में संक्रमण की पुष्टि होने बाद संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए लागू किया गया था।

संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क में आए 200 लोगों की पहचान कर पृथक-वास में भेज दिया गया है।

प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर शादी में शामिल हुए 41 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)