देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस के 187 नए मामले, छह की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 14 जनवरी हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 187 नए मरीजों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल मामले 2,65,803 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2972 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और झज्जर जिलों में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।

बुलेटिन के मुताबिक, गुड़गांव और फरीदाबाद में 34-34 तथा पंचकूला में 17 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 2266 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 2,60,565 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.03 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)