देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से 18 और मौतें, 415 नए मामले आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 और मरीजों मौतें हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,245 हो गई, जबकि संक्रमण के 415 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,786 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, तीन नवंबर पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 और मरीजों मौतें हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,245 हो गई, जबकि संक्रमण के 415 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,786 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरदासपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट और रुपनगर जिलों में दो-दो और बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और संगरुर में एक-एक मौत हुई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर हलफनामें में संपत्ति की जानकारी छुपाने का आरोप, JDU ने चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने की मांग की.

उसमें कहा गया कि राज्य में अब 4,226 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संक्रमण से उबरने के बाद कुल 354 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,315 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | आरजेडी नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची जेडीयू, नामांकन रद्द करने की मांग की: 3 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में कहा गया है कि 15 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 117 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

वहीं पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 86 नए मरीज मिले जबकि एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

चंडीगढ़ में कोविड-19 के अब तक कुल 14,608 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 228 मरीजों की मौत हो चुकी है।

चंडीगड़ में फिलहाल 629 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\