देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 1758 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 1,758 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,898 हो गई।

वर्तमान में 16,274 मरीज उपचाराधीन हैं और 31,394 अभी तक संक्रमण से ठीक हो गए हैं। आज 1,365 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | यूपी के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 54 नए केस पाए गए: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 489 मामले और इसके बाद मलप्पुरम में 242 मामले सामने आये।

चार जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आये: एर्नाकुलम(192),कोझिकोड(147), अलपुझा (126),और कन्नूर(123)।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

नए मरीजों में 25 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

सामने आये नये मामलों में 39 व्यक्ति विदेश से आये थे और 42 अन्य राज्यों से आये थे।

अभी तक कुल मिलाकर 12,40,076 नमूनों की जांच की गई है।

वर्तमान में राज्य में 565 हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) हैं।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें सार्वजनिक रूप से कोई समारोह नहीं करने और सार्वजनिक तौर पर ‘ओनम साद्य’(दावत) के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)