ठाणे (महाराष्ट्र), 10 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोविड-19 के 1,752 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,88,779 हो गई. अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि 50 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 8,053 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. यह भी पढ़ें : हरियाणा की जेल से लोहे की ग्रिल काटने के बाद 13 कोविड पॉजिटिव कैदी भागे
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 97,065 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,738 है.