खेल की खबरें | इंग्लैंड के चाय तक छह विकेट पर 175 रन

लंदन, 13 जुलाई इंग्लैंड ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 175 रन बना लिए।

वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे सत्र के दोनों विकेट झटके। चाय काल तक कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन और क्रिस वोक्स आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।

जो रूट 40 रन बनाकर आउट हुए।

सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट झटका।

इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया।

इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)