देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 173 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम में कोविड-19 के 173 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,796 हो गई। नए मामलों में नौ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में ड्यूटी देकर लौटे हैं।
आइजोल, 11 मई मिजोरम में कोविड-19 के 173 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,796 हो गई। नए मामलों में नौ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में ड्यूटी देकर लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नए 173 मामलों में से आइजोल में 142, खाव्ज़व्ल में नौ, लुंगलेई में आठ, सैत्लाव में पांच, सियाहा में तीन, चम्फाई तथा ममित में दो-दो और कोलासिब तथा लॉन्गतलाई में एक-एक नया मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि इनमें से 29 ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य सभी संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। इनमें से 59 में लक्षण दिखे थे और अन्य 114 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 1,854 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 5,920 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 58 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई।
मिजोरम में अभी तक कुल 3,33,363 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि राज्य में सोमवार तक 2,27,481 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)