देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 1725 नये मामले सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,725 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,140 हो गई। वहीं 13 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई।
तिरुवनंतपुरम, 17 अगस्त केरल में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,725 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,140 हो गई। वहीं 13 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 461 मामले और इसके बाद मलप्पुरम में 306 मामले सामने आये।
यह भी पढ़े | Nithyananda: भगोड़ा नित्यानंद गणेश चतुर्थि पर रिजर्व बैंक की करने जा रहा है स्थापना.
चार जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आये: त्रिशूर (156), अलपुझा (139), पलक्कड़ (137) और एर्नाकुलम (129)।
मंत्री के हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को संक्रमण से 13 व्यक्तियों की मौत हो गई जिनकी आयु 90 वर्ष से सात महीने के बीच थी।
वर्तमान में 15,890 मरीज उपचाराधीन हैं और 30,029 अभी तक संक्रमण से ठीक हो गए हैं। आज 1131 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
सामने आये नये मामलों में 45 व्यक्ति विदेश से आये थे और 75 अन्य राज्यों से आये थे।
बुलेटिन ने कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 26,150 नमूनों की जांच की गई और अभी तक कुल मिलाकर 12,05,759 नमूनों की जांच की गई है।
वर्तमान में राज्य में 571 हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)