विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले , एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये हैं, जो हिमालयी देश में अब तक का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

काठमांडू, 29 मई नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये हैं, जो हिमालयी देश में अब तक का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1200 से अधिक हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़े | भारत के बाद चीन ने भी ठुकराया डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का प्रस्ताव, कहा- तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं.

मंत्रालय ने बताया कि भारत से पिछले हफ्ते वापस लौटे 35 साल के एक नेपाली नागरिक की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गयी । भारत नेपाल सीमा पर पहुंचने के तुरंत बाद वह मर गया ।

मंत्रालय ने बताया कि उसके नमूने जांच के लिये भेजे गये थे, जिसमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी । इसके अनुसार, नेपाल में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब छह हो गयी है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में COVID-19 के मामले 64,000 के पार, संक्रमण से हुई मृतकों की संख्या 1,317.

इसने बताया कि 170 नये मामलों में पांच महिलायें हैं, बाकी पुरूष हैं । इन लोगों की उम्र चार साल से 70 साल के बीच है ।

मंत्रालय ने बताया है कि रौतहट जिले में 57, कपिलवस्तु में 51, झापा में 28, बांके में दस, परसा एवं सरलाही में पांच पांच, बारा एवं सपतारी में चार चार, नवलपरासी एवं डांग में दो दो जबकि रूपनदेही एवं म्यागदी में एक एक मामला सामने आया है।

इसने कहा है कि सफल इलाज के बाद देश में 19 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 206 हो गयी है ।

देश में अब तक 64,154 पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन जांच की जा चुकी है ।

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश में लॉकडाउन दो जून तक बढ़ा दिया है और यह उन देशों में शुमार है जहां कोविड—19 के बहुत कम मामले हैं ।

इसके अलावा, नेपाल ने सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन 14 जून तक के लिये निलंबित कर दिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\