देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,553 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ईटानगर, 16 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,553 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से पांच तवांग से और तीन-तीन मामले चांगलांग एवं ईस्ट सियांग से तथा एक-एक मामला सियांग, लोहित, वेस्ट कामेंग, पापुमपारे, अपर सियांग और तिरप जिलों से है।
यह भी पढ़े | UP: सम्भल में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, 7 की मौत.
उन्होंने बताया, ‘‘नए मरीजों में असम राइफल्स के तीन कर्मी और सेना का एक जवान शामिल है।’’
एसएसओ ने बताया कि सभी नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से आठ मरीजों में संक्रमण के लक्षण थे जबकि शेष में कोई लक्षण नहीं थे।
यह भी पढ़े | IIT कानपुर तैयार करेगा साइबर योद्धा, साइबर सुरक्षा की जरूरत होगी पूरी.
जाम्पा ने बताया कि मंगलवार को 21 मरीज ठीक हो गए जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16,264 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.25 प्रतिशत है और 234 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 है।
कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 100 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद चांगलांग में 26 मरीज, ईस्ट सियांग में 23 मरीज और वेस्ट कामेंग में 22 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,70,128 नमूनों की जांच हुई है। मंगलवार को 588 नमूनों की जांच हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)