Tokyo Olympics 2020: तोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले

ओलंपिक आयोजकों ने शनिवार को खेलों के जुड़े कोरोना संक्रमण के 17 नये मामलों की जानकारी दी जिनमें एक खिलाड़ी और खेल गांव में रहने वाला एक कर्मचारी शामिल है . इससे कुल मामलों की संख्या बढकर 123 हो गई .

टोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने किया मार्च पास्ट (Photo Credits: twitter)

तोक्यो, 24 जुलाई : ओलंपिक आयोजकों ने शनिवार को खेलों के जुड़े कोरोना संक्रमण के 17 नये मामलों की जानकारी दी जिनमें एक खिलाड़ी और खेल गांव में रहने वाला एक कर्मचारी शामिल है . इससे कुल मामलों की संख्या बढकर 123 हो गई .

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढकर 12 हो गई है . ओलंपिक की शुरूआत शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के साथ हुई . यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: हॉकी में भारत का जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

कोरेाना पॉजिटिव पाया गया खिलाड़ी खेलगांव में नहीं रह रहा था . वहीं कुल 123 मामलों में से 13 खेलगांव में पाये गए हैं . चेक गणराज्य की टीम में सबसे ज्यादा छह पॉजिटिव मामले पाये गए हैं .

Share Now

\