तिरुवनंतपुरम, 15 अप्रैल केरल में लॉकडाउन (बंद) के दौरान कथित तौर पर कोवलम तट पर समुद्र में नहाने को लेकर 17 विदेशी पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने कोविड-19 लॉकडाउन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से जिन पांच होटलों में रुके हुए हैं उनके मालिकों और प्रबंधकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।
ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस सहित विभिन्न देशों से आए इन पर्यटकों ने इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध होने के आदेश के बावजूद मंगलवार को समुद्र में स्नान किया।
उनके खिलाफ केरल महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)