देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,699 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 1,699 नए मामले सामने आने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 40,000 के पार चली गई। वहीं संक्रमण से 10 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 235 पर पहुंच गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, छह अगस्त ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 1,699 नए मामले सामने आने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 40,000 के पार चली गई। वहीं संक्रमण से 10 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 235 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट गंजम जिले में तीन, सुंदरगढ़ में दो और भद्रक, कंधमाल, क्योंझार, नबरंगपुर और नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: मुंबई से बिहार लौटी पटना पुलिस की टीम, IPS विनय तिवारी अभी भी बीएमसी के क्वारंटाइन में.

गंजम में कोरोना वायरस सें संक्रमित 45 वर्षीय मरीज की मौत हुई, लेकिन विभाग ने बताया कि उसकी मौत अन्य स्वास्थ्य वजहों से हुई।

अधिकारी ने बताया कि नबरंगपुर जिले में कोविड-19 से पहली मौत हुई।

यह भी पढ़े | Palghar Lynching Case: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मामले में जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल 1,699 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 40,717 पर पहुंच गई है।

कोविड-19 के नए मामले 29 जिलों से सामने आए। इनमें से गंजम में सर्वाधिक 268, खुर्दा में 220, सुंदरगढ़ में 178, कटक में 105 और संबलपुर में 101 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पृथक केंद्रों से 1,073 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

विभाग ने बताया कि ओडिशा में अब भी 14,699 लोग संक्रमित हैं जबकि 25,738 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

राज्य में बुधवार को 15,086 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 6,00,591 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\