Sushant Singh Rajput Case: मुंबई से बिहार लौटी पटना पुलिस की टीम, IPS विनय तिवारी अभी भी बीएमसी के क्वारंटाइन में
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच करने मुंबई (Mumbai) गई बिहार (Bihar) पुलिस की टीम गुरुवार को लौट आई है. हालांकि पटना सेंट्रल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी (Vinay Tiwari) अभी भी मुंबई में क्वारंटाइन में हैं. बिहार पुलिस अपने आईपीएस अधिकारी को मुक्त करवाने के लिए कोर्ट का रुख करने वाली है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले को लेकर जांच करने गई चार सदस्यीय पटना पुलिस टीम गुरुवार दोपहर को पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. केंद्र सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की पुष्टि होने के बाद टीम को वापस बुलाया गया है. Sushant Singh Rajput Case: IPS विनय तिवारी को क्वारंटाइन से निकालने के लिए बिहार पुलिस जाएगी कोर्ट, बीएमसी अडिग

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में सुशांत मामले में जो भी सबूत मिला है, वह इकट्ठा किया गया है. गौरतलब है कि सुशांत के परिवार ने उनकी मौत के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए पटना में केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई जांच के लिए गई थी. लेकिन पहले ही दिन से मुंबई पुलिस पर बॉलीवुड अभिनेता की मौत की जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लग रहा है. फिलहाल अब पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

वहीं, पटना एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन से नहीं छोड़ने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क़ानूनी सलाह और आज के इंतजार के बाद कल कोर्ट का रुख किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करना गलत बताया है, यह अनप्रोफेशनल है.