देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,605 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 15 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,605 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,60,240 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,972 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमत 16 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के असम में आज 142 नए केस मिले, पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2,14945 हुई: 15 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

महंत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं सूचित करना चाहता हूँ, आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजीटिव आया है। अगर आप मेरे सम्पर्क में आए हैं तो कृपया खुद को आइसोलट करें और आवश्यकता पड़ने पर कोविड जांच करायें। आप सुरक्षित रहें, समाज को सुरक्षित रखें।’’

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,605 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 292, दुर्ग से 114, राजनांदगांव से 143, बालोद से 69, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 68, बलौदाबाजार से 41, महासमुंद से 62, गरियाबंद से 25, बिलासपुर से 75, रायगढ़ से 133, कोरबा से 132, जांजगीर चांपा से 126, मुंगेली से 15, गौरेला पेंड्रा मरवाही से आठ, सरगुजा से 44, कोरिया से 26, सूरजपुर से 53, बलरामपुर से 35, जशपुर से 27, बस्तर से छह, कोंडागांव से 32, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से चार, कांकेर से 20, नारायणपुर से एक, बीजापुर से दो और अन्य राज्य से चार मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,60,240 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,39,468 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 17,637 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित कुल 3,135 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 49,628 मामले हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 693 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)