देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 12 दिसंबर मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 16 नए मरीजों के सामने आने से राज्य में अबतक कुल 4,024 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित लोगों में आइजोल और लवंगतलाई जिले के छह-छह और कोलासिब जिले के चार मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कर्नाटक में iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट Wistron Corps में सैलरी नहीं मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस- देखें तस्वीर.

उन्होंने बताया कि आठ नए मरीजों ने यात्रा की थी।

अधिकारी के मुताबिक 16 सामने आए नए मरीजों में दो में लक्षण है जबकि बाकी बिना लक्षण के हैं।

यह भी पढ़े | Microsoft ने लॉन्च किया COVID-19 वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म.

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 197 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि शुक्रवार को 20 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,820 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 94.94 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक सात मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है और वे सभी आइजोल जिले के थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)