लखनऊ, 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 5,65,556 हो गई है जिनमें से 8,072 लोगों की जान गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,770 रोगियों के ठीक होने के साथ अबतक प्रदेश में कुल 5,37,755 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के समर्थन में कल उपवास रखेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, लोगों से की ये अपील.
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,729 है, जिनमें से 8,929 संक्रमित गृह पृथकवास में हैं।
प्रसाद ने बताया कि अब तक 5,37,755 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: मंडप में बेटी की शादी के बाद 57 साल की मां ने भी लिए देवर संग सात फेरे, लोग हुए हैरान.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1.56 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में छह और वाराणसी में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 209, गाजियाबाद में 152 और मेरठ में 95 नये मामले सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)