देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 158 नए मामले, तीन लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 158 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6907 हो गई जबकि तीन और लोगों की महामारी से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या राज्य में 178 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
चंडीगढ़, आठ जुलाई पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 158 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6907 हो गई जबकि तीन और लोगों की महामारी से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या राज्य में 178 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना, जालंधर और गुरदासपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।
यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके पिता-भाई की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या.
इसमें कहा गया कि नए मामलों में से सबसे ज्यादा मामले जालंधर में आए जहां 72 नए मरीज मिले जबकि फरीदकोट में 17, लुधियाना मे 12 और अमृतसर में 11 नए मरीज मिले।
इसमें कहा गया कि फिरोजपुर और गुरदासपुर में नौ-नौ मामले, मोहाली में छह, संगरूर और बठिंडा में पांच-पांच, पटियाला में चार, कपूरथला में तीन, पठानकोट और मनसा में दो-दो तथा रूपनगर में एक संक्रमित मरीज मिला है।
यह भी पढ़े | फिल्म अभिनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
लुधियाना में संक्रमित मिले लोगों में जगरांव के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) भी शामिल हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वह बुधवार को संक्रमित पाए गए। इससे पहले लुधियाना में दो पीसीएस अधिकारियों – अतिरिक्त उपायुक्त (समान्य) और उप जिलाधिकारी (खन्ना)- में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बुधवार को कुल 274 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके मुताबिक राज्य में अब तक 4828 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी 1901 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)