देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि आज कुल 154 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 77, नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर-चांपा, कोण्डागांव और दन्तेवाड़ा से छह-छह, दुर्ग और कांकेर से तीन-तीन, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी और गरियाबंद से दो-दो तथा बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया और सुकमा से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 222113 नमूनों की जांच की गई है, इनमें से 4556 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा अब तक कुल 3324 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान पति-पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और SP को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश.

उन्होंने बताया कि राज्य में 1212 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 20 लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य में आज विभिन्न अस्पतालों से 49 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बड़ा दावा, कहा- '2 से 3 महीने में उथल-पुथल से जा सकती है उद्धव सरकार'.

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 918 मामले रायपुर जिले में दर्ज किए गए हैं। वहीं राजनांदगांव में 391, कोरबा में 345, बिलासपुर में 318, जांजगीर-चांपा में 305, बलौदाबाजार में 297, दुर्ग में 247, जशपुर में 192, बलरामपुर में 163, रायगढ़ में 150, नारायणपुर में 135, मुंगेली में 132, कबीरधाम में 117, और सरगुजा में 116 मामले दर्ज किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)