चेन्नई, 29 अगस्त तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,538 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित बढ़कर 26,11,837 हो गए, जबकि दो साल के बच्चे समेत 22 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 34,878 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 1,753 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ, राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 25,59,637 हो गई, जबकि वर्तमान में राज्य में 17,322 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में जितने मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, उससे कम नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 1,61,974 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 4.20 करोड़ हो गई है।
कोयंबटूर में सबसे अधिक 209 नए मामले आए, इसके बाद चेन्नई में 189, इरोड में 132 और चेंगलपेट में 108 मामले आए।
इस बीच, चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा है कि कोडाईकनाल में कोविड-19 के विरूद्ध शतप्रतिशत टीकाकरण हो गया जबकि पलानी एक -दो दिन में यह लक्ष्य हासिल कर लेगा।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के बाद कहा , ‘‘ तिरूवनमलाई, रामेश्वरम ,वेलानकन्नी एवं नागोर जैसे आध्यात्मिक केंद्र भी शत प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर हैं।’’
टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘ आज करीब 5.50 लाख खुराक दी गयी हैं। हमारे पास 17 लाख टीके हैं। ’’
राज्य में अबतक टीके की 3.11 करोड़ खुराक लग चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)