बेंगलुरु, दो जुलाई कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1502 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 18,016 हो गए। वहीं 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 272 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
आज 271 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई।
यह भी पढ़े | सोपोर की रहने वाली 10 साल की आलिया को मिला जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट.
आज सामने आये 1502 नये मामलों में से 889 मामले बेंगलुरु शहर के हैं।
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 1272 नये मामले एक जुलाई को सामने आये थे।
विभाग ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,406 है।
विभाग ने कहा कि अभी तक कुल 6,53,627 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 16,210 की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY