Kolkata में ढही 150 साल पुरानी इमारत, वृद्ध महिला की मौत
शहर के बेलियाघाटा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कोलकाता: शहर के बेलियाघाटा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़े | GST New Provisions: जीएसटी में नए प्रावधान का कितना होगा फायदा.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश होने से 150 साल पुरानी इमारत का हिस्सा ढहा. बेलियाघाटा मेन रोड पर स्थित इमारत में उक्त महिला, उसका बेटा और पोता रहते थे.
यह भी पढ़े | NEET, JEE Exams 2020: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बोले, छात्र चाहतें है कि जेईई और नीट की परीक्षा हो.
पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे जब इमारत गिरी तब ये उसके मलबे में दब गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों के साथ पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी.
उन्होंने कहा, “मलबे से बाहर निकाली गई वृद्ध महिला की स्थिति नाजुक थी. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.” अधिकारी ने कहा कि महिला के बेटे का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)